Home Featured दरभंगा में पुलिस की तत्परता से टली सौहार्द बिगाड़ने की साजिश।
June 17, 2024

दरभंगा में पुलिस की तत्परता से टली सौहार्द बिगाड़ने की साजिश।

देखिये वीडियो भी

दरभंगा: दरभंगा में एक बार फिर पुलिस की तत्परता ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने में जुटे असमाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Advertisement

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ईद की सुबह दो गुटों के बीच डीजे बजाने को लेकर हिंसक झड़प की सूचना मिली। लेकिन पुलिस की तत्परता से घटना पर काबू पा लिया गया।

Advertisement

इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्र ने बताया कि ईद की सुबह में पुलिस को सूचना मिली कि जमालपुर थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव में लॉडिस्पीकर बजाने को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई है। सूचना मिलते ही बिरौल एसडीपीओ, सीआई एवं पुलिस बलों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है। जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त थे, उनको चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Share

Check Also

संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…