Home Featured दामाद की पिटाई से घायल ससुर की इलाज के दौरान मौत।
June 17, 2024

दामाद की पिटाई से घायल ससुर की इलाज के दौरान मौत।

दरभंगा : दामाद की पिटाई से घायल एक ससुर की मौत इलाज के दौरान हो गई है। घटना सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव में हुई है। मृतक समस्तीपुर जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र के बेलसंडी गांव निवासी लालबाबू सहनी (50) बताए जाता हैं। जो पटना में रिक्शा चलाते थे।

Advertisement

बताया जाता है कि 10 माह पूर्व कंसी गांव निवासी रामू सहनी के पुत्र जितेंद्र सहनी के साथ मृतक की पुत्री रानी कुमारी की शादी हुई थी। इसके बाद दहेज की रकम को लेकर ससुराल वाले रानी को प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी मिलने पर 10 जून को लालबाबू सहनी अपनी पत्नी शीला देवी और छोटी बेटी करिश्मा कुमारी के साथ दामाद के घर कंसी पहुंचे। जहां दहेज के बकाए रकम एक लाख रूपए को लेकर कहासुनी होने लगी। इस दौरान तैश में आकर दामाद जितेंद्र सहनी ने ससुर,सास, साली एवं दो माह की गर्भवती पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। बताया जाता है कि मारपीट में लालबाबू सहनी गंभीर जख्मी हो गये। जिन्हें सिमरी के एक निजी क्लिनिक से रेफर करने पर पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार देर शाम लालबाबू सहनी की मौत हो गई। इसके बाद रोते-बिलखते स्वजन शव के साथ सिमरी थाना पहुंचे और दामाद एवं ससुराल के अन्य लोगों की पिटाई से मौत की बात बताने लगे। सिमरी पुलिस ने मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया है। मृतक की पत्नी शीला देवी ने बताया कि पांच पुत्रियों में सबसे बड़ी पुत्री रानी की शादी धूमधाम से सिंतबर 2023 में हुई थी। लड़के पक्ष की ओर छह लाख रूपए दहेज मांगी गई। जिसमें से पांच लाख रूपए शादी के समय दिया गया था। इसके बाद बाकी एक लाख रूपए को लेकर बेटी को उसके ससुराल में दामाद, सास,ननद आदि प्रताड़ित कर रहे थे। इसी को लेकर हमलोगों बेटी की ससुराल आए थे। जहां दामाद जितेंद्र ने ससुर लालबाबू सहनी को पीटकर घायल कर दिया। इधर,मामले दर्जकर सिमरी पुलिस आरोपियों की तालाश में जुटी हुई है।

Advertisement
Share

Check Also

संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…