तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से किसान की मौत, परिवार में छाया मातम।
दरभंगा : बाइक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई है। मृतक बहेड़ा थाना क्षेत्र के फतुलाहा गांव निवासी चिन्नी लाल शर्मा बताए जाते है। जो रविवार देर शाम खेत से वापस घर लौट रहे हैं। इसी दौरान गांव के ही एक सवार युवक ने पीछे से ठोकर मार दिया। हादसे में बुरी तरह से घायल होने की वजह से चिन्नी लाल शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना पर पहुंची बहेड़ा थाना ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक के दामाद विनोद शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीण युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। मृतक के दो नाबालिग पुत्र और एक शादीशुदा पुत्री है। उन्होंने बताया कि हादसे से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।
संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…