Home Featured विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए एमएसयू ने किया सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन।
6 days ago

विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए एमएसयू ने किया सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक की सद्बुद्धि के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने विश्वविद्यालय में विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।

Advertisement

इस बाबत एमएसयू के वरिष्ठ छात्र नेता गोपाल चौधरी, अमन सक्सेना व अनीश चौधरी ने कहा कि संगठन के द्वारा लगातार विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक तरीके से छात्रों की मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन झूठा आश्वासन देने के सिवा कुछ भी नहीं किया है। सत्र अनियमित है। कॉलेज में चुनाव बंद है। कोई भी कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात नहीं करता है। सभी कॉलेज डिग्री बांटने का अड्डा बना हुआ है।

Advertisement

सद्बुद्धि यज्ञ में अभिषेक ठाकुर, लीलाधर यादव, अंकित कुमार झा, अभिषेक कुमार झा, आयुष रंजन, नंदन राय, पूनम कुमारी, पिंटू कुमार, शुभम कुमार, सूरज ठाकुर, अमन कुमार, ज्योति कुमारी, बबली कुमारी, कुंदन राय, मनीष कुमार, शंकर कुमार आदि छात्र नेता उपस्थित थे

Share

Check Also

फ्लाइट 5 घंटे लेट रहने के कारण गर्मी से परेशान रहे यात्री, जमकर काटा बवाल।

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट शनिवार सुबह 5 घंटे लेट हो …