विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए एमएसयू ने किया सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक की सद्बुद्धि के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने विश्वविद्यालय में विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।
इस बाबत एमएसयू के वरिष्ठ छात्र नेता गोपाल चौधरी, अमन सक्सेना व अनीश चौधरी ने कहा कि संगठन के द्वारा लगातार विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक तरीके से छात्रों की मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन झूठा आश्वासन देने के सिवा कुछ भी नहीं किया है। सत्र अनियमित है। कॉलेज में चुनाव बंद है। कोई भी कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात नहीं करता है। सभी कॉलेज डिग्री बांटने का अड्डा बना हुआ है।
सद्बुद्धि यज्ञ में अभिषेक ठाकुर, लीलाधर यादव, अंकित कुमार झा, अभिषेक कुमार झा, आयुष रंजन, नंदन राय, पूनम कुमारी, पिंटू कुमार, शुभम कुमार, सूरज ठाकुर, अमन कुमार, ज्योति कुमारी, बबली कुमारी, कुंदन राय, मनीष कुमार, शंकर कुमार आदि छात्र नेता उपस्थित थे
संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…