Home Featured हड़ताली एम्बुलेंस कर्मी द्वारा निकाला जाएगा विरोध मार्च।
July 3, 2024

हड़ताली एम्बुलेंस कर्मी द्वारा निकाला जाएगा विरोध मार्च।

दरभंगा: 102 सरकारी एम्बुलेंस कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी है। पीडीपीएल कंपनी के द्वारा हड़ताली कर्मियों से जनहित में वार्ता कर हड़ताल समाप्त कराने के बजाय पटना में बैठकर कंपनी के एचआर हड़ताली कर्मियों को काम से निकालने का तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं। हड़ताली कर्मी कंपनी के द्वारा समाधान के इंतजार में है और कंपनी के एचआर बर्खास्त करने का तुगलकी फरमान निकाल दिया है। मांगें पूरी नहीं होने पर 102 एंबुलेंस कर्मियों के द्वारा गुरूवार को विरोध मार्च सिविल सर्जन कार्यालय से कर्पूरी चौक तक निकला जाएगा।

Advertisement
Share

Check Also

संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…