भांजे की शादी में जा रहे मामा की सड़क दुर्घटना में मौत।
दरभंगा: भांजे की शादी में शरीक होने बाइक से दरभंगा आ रहे मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के चकमहेसी थाने के बगला गांव निवासी नारायण साह के पुत्र मुकेश साह (45) के रूप में की गई है। हादसा बुधवार देर शाम बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमीघाट पुल के पास हुआ।
बताया जाता है कि मुकेश साह समस्तीपुर की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान एकमी पुल के पास दरभंगा की तरफ से जा रहे एक वाहन ने उन्हें रौंद दिया। सूचना मिलने पर डायल 112 के पुलिस जवानों ने बुरी तरह जख्मी मुकेश को डीएमसीएच में भर्ती कराया। रेफर करने पर पटना ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि बुधवार को उनके भांजे की शादी थी। इसमें शरीक होने के लिए वे अपनी बहन की ससुराल लहेरियासराय के नाका छह स्थित युसुफगंज मोहल्ले में आ रहे थे। उनकी मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। शादी समारोह में भी मातम छा गया। बुझे मन से शादी की प्रक्रिया पूरी की गई।
संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…