विद्यालय परिसर से गायब हुआ दसवीं का छात्र, एफआईआर दर्ज।
दरभंगा: सिमरी स्थित प्लस टू वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय परिसर से मैट्रिक में पढ़ रहा चौदह वर्षीय किशोर अमरजीत कुमार गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद जब किशोर का पता नहीं चला तो उसके पिता सिमरी निवासी मोहन कुमार महतो पुत्र को ढूंढते हुए विद्यालय पहुंचे। जहां उन्हें बताया गया कि उनका लड़का दस जुलाई को तीन बजे तक विद्यालय परिसर में ही मौजूद था। लाचार होकर पिता ने पुत्र के विद्यालय परिसर से गायब होने संबंधी प्राथमिकी सिमरी थाना में दर्ज कराई है। उसने कहा है कि उसका लड़का अमरजीत जिसका रंग श्यामला है। वह घर से पढ़ने के लिए सिमरी उच्च विद्यालय में गया था। जहां से वह घर नहीं लौटा। उसने पुलिस को बताया है कि बच्चों को ढूंढने के लिए आसपास के गांव एवं रिश्तेदारों से भी जानकारी ली गई लेकिन अब तक कहीं उसका पता नहीं चला है। सिमरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।
संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…