Home Featured जीतन सहनी हत्याकांड के चारों आरोपियों को पुलिस ने लिया रिमांड पर।
July 23, 2024

जीतन सहनी हत्याकांड के चारों आरोपियों को पुलिस ने लिया रिमांड पर।

दरभंगा: वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले में दरभंगा पुलिस ने चारों आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया है। चारों आरोपी से अलग-अलग पूछताछ की जाएगी, उसके बाद सभी को एक जगह बैठकर हत्या मामले का पूछताछ की जाएगी। घनश्यामपुर थाना कांड सं 221/ 24 17 जुलाई 2024 धारा 103 बीएनएस में कांड के मुख्य अभियुक्त अभियुक्त मो काजीम अंसारी उम्र 40 वर्ष पिता शफीक अंसारी अफजला टोला सुपौल बाजार, मुस्तफा लहरी के पुत्र सितारे उम्र 25 वर्ष, ओली लहेरी के पुत्र छोटे लहेरी, उम्र 22 वर्ष व मो फारुख के पुत्र मो. आजाद तीनों जिरात गांव थाना घनश्यामपुर के रहने वाले हैं। न्यायालय से दो दिनों का रिमांड लिया गया हैं एवं विशेष अनुसंधान टीम द्वारा उक्त चारों अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। हलांकि इससे पूर्व दो दिन की रिमांड पर मुख्य आरोपी मोहम्मद काजिम को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा चुकी है। बता दें कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हलांकि मो. काजिम के परिजनों के अनुसार काजिम शराब पीने कभी-कभी जीतन सहनी के घर जाया करते थे। हालांकि घर के पास से 36 शराब की खाली रैपर बरामद किया गया था। जिसकी जानकारी मीडिया को हत्या के 3 दिन बाद दी गई है, लेकिन जीतन सहनी से मो. काजिम 4% ब्याज पर डेढ़ लाख रुपया ले रखा था उसके बदले जमीन का कागजात दिया था। जमीन का कागज और ब्याज का प्रतिशत कम करने को लेकर दोनों लोगों के बीच कहा सुनी हुई थी। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। दो अन्य लोगों ने भी मोटरसाइकिल बंधक रखकर ब्याज पर रुपया लिया था।

Advertisement
Share

Check Also

बस मालिक ने सरपंच पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप।

दरभंगा:  झिलमिल बस ट्रेवल्स के मालिक जितेंद्र कुमार ने डीएम को आवेदन देकर प्रखंड के नवादा …