Home Featured बस और ऑटो की टक्कर में आधे दर्जन से अधिक यात्री घायल।
1 day ago

बस और ऑटो की टक्कर में आधे दर्जन से अधिक यात्री घायल।

दरभंगा: मंगलवार की सुबह 6.30 में कोहरे में लिपटे दरभंगा-बेनीपुर मुख्य पथ पर नारबांध के पास दरभंगा आ रही यात्री बस ने बेनीपुर की ओर जा रहे टेंपो में ठोकर मार दी, जिसमें टेंपो में सवार पिता, दो बेटी व चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि मौसी की गोद में लिपटा नवजात बाल-बाल बच गया। घायलों का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है। सभी के सिर, पैर और हाथ में चोटें हैं।

Advertisement

घायलों में सहरसा जिले के 65 साल के हरदेव यादव, उनकी बेटी 32 साल की प्रियंका कुमारी व 30 साल की मोनिका कुमारी एवं टेंपो चालक बहादुरपुर प्रखंड के भौरोपट्‌टी गांव के मोनू कुमार हैं। मोनिका ने दरभंगा के एक प्राइवेट क्लिनिक में नवजात हो जन्म दिया था। सभी टेंपो में अपने घर लौट रहे थे। जच्चा मोनिका के सिर, मुंह और शरीर में कई जगहों पर काफी चोट लगी हैं। प्रियंका कुमारी के बाएं पैर में काफी चोट है। जबकि हरदेव यादव के सिर में काफी चोट है। दायां पैर टूट चुका है। चेस्ट में भी काफी चोट है। हालांकि नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। टेंपो चालक मोनू कुमार को भी सिर में काफी चोट लगी हुई है। लोगों ने बताया कि सुबह में घना कोहरा था।

Advertisement
Share

Check Also

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…