Home Featured डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
1 day ago

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. शीला कुमारी ने निवर्तमान अधीक्षिका डॉ. अलका झा से विधिवत प्रभार ग्रहण कर कमान संभाल ली है। कार्यालय कर्मियों द्वारा चादर एवं मिथिला पाग द्वारा डॉ. अलका झा की विदाई और डॉ. शीला साहू का स्वागत किया गया।

Advertisement

प्रभार ग्रहनोपरांत डॉ. शीला कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि वह कार्यालय के कर्मियों से व्यक्तिगत रूप से मिल रही हैं और यहां के कार्यों को समझने के लिए प्रयास कर रही हैं। धीरे-धीरे वह हर विभाग तक जाएंगी। नॉन क्लीनिकल विभाग से आने के कारण उन्हें कुछ समय यहां के कार्य प्रणाली समझने में लगेगा लेकिन वह अस्पताल के हर विभाग का भ्रमण करेंगी और वहां कार्यरत चिकित्सक और कर्मचारियों से मिलकर अस्पताल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए पूरा प्रयास करेंगी। उन्होंने सभी चिकित्सक एवं कर्मचारियों से ससमय अपने कार्य स्थल पर आकर सेवा भाव से अस्पताल के कार्य संपादन में सहयोग की अपील की। उन्होंने जनता की सेवा करने के लिए अवसर प्रदान करने के लिए सरकार का धन्यवाद दिया और कहा कि वह दिन-रात के परिश्रम से सबकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर, इस निर्णय की विश्वसनीयता कायम करेंगी। उन्होंने अस्पताल पर सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों, प्रेस और मीडिया से भी दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को शताब्दी वर्ष में उच्चतम स्थान में ले जाने के लिए सहयोग की अपील की।

Advertisement

इस अवसर पर डॉ. पूनम मिश्रा, डॉ. हरी दामोदर सिंह, डॉ. पूजा महासेठ, डॉ. राजश्री पूर्व, डॉ. मधु सिन्हा, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. मोहन पासवान, एवं उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं कर्मचारी, अधीक्षक कार्यालय में मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

फंदे से लटकी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के गोसाई गाछी से मंगलवार को 26 वर्षीय युवक का शव…