Home Featured फंदे से लटकी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
2 weeks ago

फंदे से लटकी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के गोसाई गाछी से मंगलवार को 26 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ। युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अररिया जिला के बैरगाछी थाना क्षेत्र के अररिया बस्ती निवासी तस्लीम के 26 वर्षीय पुत्र खुशदिलों के रूप में की गई है।

Advertisement

मृतक बहेड़ी बाजार में राम लखन ठाकुर के मकान में रहकर गैस पाइप लाइन काम करता था। वह सोमवार से ही रूम से गायब था। रूम से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर गोसाई गाछी से लाश मिली है। ठंड अधिक होने के कारण गाछी के तरफ लोगों का आवागमन नहीं था।

Advertisement

दिन में जब किसानों की नजर पेड़ से लटकी लाश पर पड़ी उन्होंने आवाज देकर आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों ने इसकी जानकारी बहेड़ी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसआई रौशन कुमार के नेतृत्व में दल बल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कागजी कार्रवाई करवाई करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

Advertisement

हत्या है या आत्महत्या ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। संबंध में एसआई रौशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल पाएगा की हत्या है या आत्महत्या। परिजनों को सूचना दी गई है, सभी आ रहे हैं।

Advertisement
Share

Check Also

भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…