फंदे से लटकी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के गोसाई गाछी से मंगलवार को 26 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ। युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अररिया जिला के बैरगाछी थाना क्षेत्र के अररिया बस्ती निवासी तस्लीम के 26 वर्षीय पुत्र खुशदिलों के रूप में की गई है।
मृतक बहेड़ी बाजार में राम लखन ठाकुर के मकान में रहकर गैस पाइप लाइन काम करता था। वह सोमवार से ही रूम से गायब था। रूम से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर गोसाई गाछी से लाश मिली है। ठंड अधिक होने के कारण गाछी के तरफ लोगों का आवागमन नहीं था।
दिन में जब किसानों की नजर पेड़ से लटकी लाश पर पड़ी उन्होंने आवाज देकर आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों ने इसकी जानकारी बहेड़ी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसआई रौशन कुमार के नेतृत्व में दल बल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कागजी कार्रवाई करवाई करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
हत्या है या आत्महत्या ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। संबंध में एसआई रौशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल पाएगा की हत्या है या आत्महत्या। परिजनों को सूचना दी गई है, सभी आ रहे हैं।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…