Home Featured रेलवे ट्रैक किनारे मिली वृद्ध की लाश, शव की नहीं हुई है शिनाख्त।
1 day ago

रेलवे ट्रैक किनारे मिली वृद्ध की लाश, शव की नहीं हुई है शिनाख्त।

दरभंगा: दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में जोगियारा रेलवे स्टेशन व चंदौना हाल्ट के बीच मनमा टपानि के पास पोल संख्या 74/02 के निकट रेलवे ट्रैक के बगल में 15 मार्च को केसरिया रंग के कपड़े में एक वृद्ध का शव मिला। शव देखते ही ग्रामीण सकते में आ गए। ग्रामीणों का कहना था कि 17 फरवरी को इसी स्थान से लगभग 10 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर दो युवक का शव बरामद हुआ था। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक अहले सुबह चलने वाली दरभंगा पाटलीपुत्र एक्सप्रेस से गिर गया होगा।

Advertisement
Share

Check Also

रोडवेज के विवाद में पिकअप से रौंद कर अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: होली के दौरान हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत और दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायल…