खाने में कीड़ा होने की शिकायत को लेकर छात्राओं ने किया हंगामा।
दरभंगा: मंगलवार रात मिल्लत कॉलेज बालिका छात्रावास के खाने में कीड़ा निकला। जिसके बाद छात्राओं ने हंगामा किया। सभी को भूखे ही सोने पड़ा। हंगामा कर रही छात्राओं ने कहा कि हमें सेहरी और इफ्तार में भी ठीक से खाना नहीं मिलता है। जो बहुत ही निराशाजनक है। छात्राओं ने बुधवार को बेहतर खाने और अन्य सुविधाओं की मांग की है।

आंदोलन कर रही छात्राओं का कहना है कि खाने की गुणवत्ता बहुत ही खराब है। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। त्राओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द वर्तमान वेंडर को हटाकर किसी अन्य वेंडर से खाना उपलब्ध कराया जाए। वही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगी।

काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। हालांकि हॉस्टल प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। जिसके बाद हंगामा कर रही छात्रा अपने अपने कमरे में वापस गईं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि इससे पहले 20 जनवरी को अल्पसंख्यक छात्रावास बालक में भी छात्रों ने हंगामा किया था। फूड वेंडर का हमारे मैनेजमेंट से कुछ लेना देना नहीं है। यदि भोजन की गुणवत्ता अच्छी ना हो तो छात्र खुद की समिति बनाकर भोजन तैयार करवा सकते हैं या फिर किसी वेंडर को हायर किया जा सकता है।

एसएससी सीजीएल परीक्षा में अझौल निवासी अभिषेक मिश्रा का चयन , गाँव में खुशी का माहौल।
दरभंगाः जिले के बहादुर प्रखंड क्षेत्र के अझौल गांव के रहने वाले अभिषेक मिश्रा का एसएससी सी…