मां ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी, मारपीट का भी लगाया आरोप।
दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कोरथू गांव निवासी शिलानंद ठाकुर की 80 वर्षिया पत्नी प्रेमा देवी ने अपने बड़े बेटे ईश्वरचंद्र ठाकुर पर केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि जमीन उसके नाम न लिखने पर उसने 6 मार्च को जान से मारने की धमकी दी, मारपीट भी की। बीच-बचाव में छोटा बेटा प्रेमचंद ठाकुर और उसकी पत्नी स्मिता देवी आई तो उसके साथ भी मारपीट की।

मारपीट में छोटे बेटे प्रेमचंद का हाथ टूट गया। स्मिता को भी चोट आई है। बताया कि बेटे ने पहले भी कई बार मारपीट और हत्या की कोशिश की है। घनश्यामपुर थाना में 2023 में भी केस किया था।

वहीं, बड़े बेटे ईश्वर ने भी अपने छोटे भाई, उसके बेटे और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामला घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कोरथु गांव का है।

ईश्वर चंद्र ठाकुर ने अपने आवेदन में बताया है कि 6 मार्च को मैं अपने घर सुबह टहलकर वापस लौट रहा था। जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा तो छोटे भाई प्रेमचंद ठाकुर और उसके बेटे बिजनेस ठाकुर ने दरवाजा बंद कर दिया। विरोध करने पर हथौड़ी से नाक पर वार कर दिया। मेरी नाक टूट गई और काफी खून बहने लगा। इसके बाद लोहे के रॉड से पिटाई की।

परिजन ने बीच-बचाव कर इलाज के लिए बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद अब वह लौट चुका है।
घनश्यामपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जीविका दीदियों ने डीएमसीएच में मंत्री को घेरा।
दरभंगा: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्…