Home Featured अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत।
3 days ago

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत।

दरभंगा: मनिगाछी थाना क्षेत्र के लालगंज और अमताही के बीच बगही पोखर के पास सोमवार की देर शाम वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सड़क पर युवक का शव पड़ा देख बाजार की ओर से लौट रहे ग्रामीण ने परिजनों को सूचना दी।

Advertisement

आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन युवक को लेकर डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अमताही गांव निवासी वकील यादव का पुत्र सुरेंद्र यादव (25) बताया जाता है। मंगलवार को पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मामला दर्ज कर पुलिस बाइक को ठोकर मारने वाले वाहन की तलाश में है।

Advertisement

मृतक के रिश्तेदार विनोद कुमार यादव ने बताया कि सुरेंद्र लालगंज बाजार से बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान किसी वाहन ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया। ठोकर मारने के बाद चालक वाहन के साथ फरार हो गया। सूचना मिलने पर सुरेंद्र को डीएमसीएच पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह बाहर होटल के व्यवसाय से जुड़ा था। अपने ससुर के श्राद्ध में शामिल होने यहां आया था। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष ही उसकी शादी हुई थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement
Share

Check Also

एसएससी सीजीएल परीक्षा में अझौल निवासी अभिषेक मिश्रा का चयन , गाँव में खुशी का माहौल।

दरभंगाः जिले के बहादुर प्रखंड क्षेत्र के अझौल गांव के रहने वाले अभिषेक मिश्रा का एसएससी सी…