Home Featured होली व रमजान को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित।
3 days ago

होली व रमजान को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी  राजीव रौशन के अध्यक्षता में होली एवं रमजान के पर्व को शांतिपूर्वक,आपसी भाईचारे के साथ एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी शांति समिति के सम्मानित सदस्य तत्परता के साथ काम करते हैं।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग या अबीर नहीं लगायें ,विवाद पैदा नहीं करें, अश्लील गाना गायन पर प्रतिबंध रहेगा ,डीजे को प्रतिबंधित किया गया है।

असामाजिक तत्वों पर शख्त कार्रवाई की जाएगी ,24 घंटे सभी अस्पताल का खुले रहेंगे ,सभी डॉक्टरों की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द की गई है ।सभी फायर गाड़ियां 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, अफवाह को खंडन करने का निर्देश दिया गया है। मंदिर तथा मस्जिद के पास कड़ी निगरानी की जाएगी ।प्रत्येक होलिका दहन स्थल पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी की जाएगी।

Advertisement

 जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को होली से पहले सभी टूटे हुए पथ को मोटरेबुल करने के निर्देश दिया,साथ ही रामनवमी से पहले सभी सड़क को ठीक करने के निर्देश दिया।

जिला शांति समिति के सदस्यों ने क्रमशः अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बताया कि 13 मार्च को होलिका दहन है,जिस स्थलों पर होलिका दहन होता है,वहाँ विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता है।

Advertisement

होली पर्व के अवसर पर होलिका दहन स्थल पर बिजली के लटके तार को हटवाने,कम ऊँचाई के तार को ऊँचाई पर ले जाने,विभिन्न स्थलों पर नशेडियों की जमावाड़ा के विरुद्ध कार्रवाई करने,चाय की दुकानों पर नशीले पदार्थ का चोरी/छिपें व्यवसाय को रोकवाने,अवैध शराब की बिक्री व नशीली पदार्थों के विरूद्ध छापेमारी,ट्रिपल मोटरसाईकिल सवारों के विरुद्ध कार्रवाई, डी.जे पर प्रतिबंध,शहर की साफ-सफाई व्यवस्था करवाने,होलिका दहन की रात गश्ती की व्यवस्था तेज करवाने,पुलिस सहायता हेतु आपातकालीन नम्बर-112 को सक्रिय तथा उसमें ब्रेथ एनेलाईजर रखने,मस्जिद के समीप पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करवाने,निर्बाध जलापूर्ति की व्यवस्था करवाने, खराब सी.सी.टी.वी. को ठीक करवाने,मच्छर की दवा का छिड़काव करवाने इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। साथ ही संवेदनशील स्थलों के नाम भी बताए गए।

Advertisement

बैठक को सम्बोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझाव को नोट किया गया है*। शराब एवं नशा के संबंध में जो जानकारी दी गयी है,उन इलाकों में छापेमारी की जाए। ट्रिपल सवारी पर रोक रहेगी,ब्रेथ एनेलाईजर का प्रयोग किया जाएगा,डी.जे.की समस्या के संबंध में उन्होंने कहा कि डी.जे. पर रोक रहेगा।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने नशे की दवा बेचने वालों दुकानों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिस दुकान में नशे की दवा मिले तो उन पर कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी जगह पूर्व से ही फायर ब्रिगेड गाड़ी को सक्रिय रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी धर्म के प्रति टीका टिप्पणी न करें।

जिलाधिकारी ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया,साथ ही ग्रुप में शांति समिति के सदस्य,फायर ब्रिगेड के टीम,उत्पाद विभाग आदि के टीम को जोड़ने को कहा।

उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पर्याप्त मात्रा में पानी एवं लीकेज पाइप को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम को सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवा लेने का निर्देश दिया।

Advertisement

बैठक में उपस्थित डीएमसीएच.अधीक्षक को होली के अवसर पर अपने-अपने अस्पताल सक्रिय रखने के निर्देश दिया। साथ ही साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया। टीम बनाकर डॉक्टर एवं एएनएम की प्रतिनियुक्ति करने को कहा।

जिला शांति समिति की बैठक में माननीय महापौर अंजुम आरा, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी,नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी,सहायक पुलिस अधीक्षक कोमल मीणा,नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार आदि संबंधित पदाधिकारी एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे।

Share

Check Also

एसएससी सीजीएल परीक्षा में अझौल निवासी अभिषेक मिश्रा का चयन , गाँव में खुशी का माहौल।

दरभंगाः जिले के बहादुर प्रखंड क्षेत्र के अझौल गांव के रहने वाले अभिषेक मिश्रा का एसएससी सी…