अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत।
दरभंगा: विशनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा-समस्तीपुर पथ पर विशनपुर चौक के पास बुधवार को दिन के करीब 10 बजे एक ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नरदरिया गांव के मंजय पासवान के रूप में हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंजय घर से बाइक लेकर विशनपुर चौक आया था। वे बाइक को एक दुकान के पास खड़ी कर सड़क किनारे टहलने लगे। इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रहा एक लोडेड ट्रक दरभंगा की ओर जा रहा था।

अचानक संतुलन बिगड़ने से मंजय ट्रक के चक्के के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे निकालकर डीएमसीएच भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए। इस दुर्घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

एसएससी सीजीएल परीक्षा में अझौल निवासी अभिषेक मिश्रा का चयन , गाँव में खुशी का माहौल।
दरभंगाः जिले के बहादुर प्रखंड क्षेत्र के अझौल गांव के रहने वाले अभिषेक मिश्रा का एसएससी सी…