Home Featured अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत।
2 days ago

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत।

दरभंगा: विशनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा-समस्तीपुर पथ पर विशनपुर चौक के पास बुधवार को दिन के करीब 10 बजे एक ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नरदरिया गांव के मंजय पासवान के रूप में हुई।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंजय घर से बाइक लेकर विशनपुर चौक आया था। वे बाइक को एक दुकान के पास खड़ी कर सड़क किनारे टहलने लगे। इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रहा एक लोडेड ट्रक दरभंगा की ओर जा रहा था।

Advertisement

अचानक संतुलन बिगड़ने से मंजय ट्रक के चक्के के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे निकालकर डीएमसीएच भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए। इस दुर्घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement
Share

Check Also

एसएससी सीजीएल परीक्षा में अझौल निवासी अभिषेक मिश्रा का चयन , गाँव में खुशी का माहौल।

दरभंगाः जिले के बहादुर प्रखंड क्षेत्र के अझौल गांव के रहने वाले अभिषेक मिश्रा का एसएससी सी…