जमीनी विवाद में नुकीले हथियार से चाचा- भतीजा पर जानलेवा हमला, डीएमसीएच में भर्ती।
दरभंगा: विशनपुर थाना क्षेत्र के डीह रामपुर गांव में सोमवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए देर रात जख्मियों को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया। वहां के क्रिटिकल केयर वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। जख्मी स्व.राजकुमार सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह(56) और स्व. संजय सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार (17) बताए जाते हैं।

गंभीर रूप से जख्मी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि उनका अपने दियाद से जमीन विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी पक्ष के लोग उन्हें और उनके परिजनों को सुबह से ही भद्दी- भद्दी गालियां दे रहे थे। जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो उन्होंने इसका विरोध किया।

इसी दौरान विरोधी पक्ष के लोगों ने नुकीले हथियार से उनके सर पर हमला कर दिया। बांस से वार कर उनका बायां हाथ भी तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें बचाने पहुंचे भतीजे प्रियांशु के सर पर भी बांस से वार किया गया। उसका सर भी फट गया। उनके चंगुल से छुड़ाकर परिजनों ने उन्हें और उनके भतीजे को डीएमसीएच में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि उनके सर पर दर्जनों टांके पड़े हैं।

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…