होली मिलन समारोह से ग्रामीणों ने दिया एकता का संदेश, गीत-संगीत से गूंजा कार्यक्रम।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी पर ग्रामीणों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर विद्यासागर झा और रमन जी झा के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी।
कार्यक्रम के आरंभ में क्रमशः पूर्व मुखिया नारायण जी झा, सुदीष्ट चंद्र झा, राज किशोर झा, चित्रलेखा झा एवं चांदनी झा द्वारा गायिका द्वय एवं वाद्य यंत्र वादक की टीम को मिथिला के परंपरागत परिधान पाग एवं चादर से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मिथिला की चर्चित गायिका प्रतिभा झा एवं माला झा ने होली गीतों से समां बांधा। प्रसिद्ध तबला वादक हीरा कुमार ने तबला की थाप पर फगुआ का राग छेड़कर पूरे माहौल को बसंती बना दिया।

इस दौरान विद्यासागर झा ने कहा कि होली भारतीय एवं ग्रामीण एकता का महापर्व है। जिस तरह होली में सभी रंग मिलकर एकता का प्रतीक बनते हैं, उसी प्रकार से गांव से लेकर देशवासियों को एक होकर भारत माता के वैभव के वृद्धि हेतु काम करना चाहिए। कहा कि वक्त आ गया है कि गांव के सभी युवाओं को मिलकर गांव के वैभव को बढ़ाने हेतु काम करना चाहिए।
कार्यक्रम में गंगासागर झा, राजकिशोर झा, अमीरी यादव, रामकलीत झा, रामसागर झा, उप मुखिया दिवाकर झा, भूतपूर्व सरपंच शिवचंद्र झा, रितेश झा, पंकज झा, राकेश झा गुड्डू, शशिकांत झा आदि मौजूद रहे।
एसएससी सीजीएल परीक्षा में अझौल निवासी अभिषेक मिश्रा का चयन , गाँव में खुशी का माहौल।
दरभंगाः जिले के बहादुर प्रखंड क्षेत्र के अझौल गांव के रहने वाले अभिषेक मिश्रा का एसएससी सी…