एनएच पर सेवानिवृत राजस्व अधिकारी से दो हजार रुपए की लूट।
दरभंगा: सिंहवाड़ा दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर सिमरी थाना क्षेत्र के भराठी कृषि फार्म के पास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने भराठी निवासी सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह से मारपीट की। जेब से मोबाइल और दो हजार रुपये छीन लिए।

वारदात के बाद दोनों बदमाश दरभंगा की ओर भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि वह सिमरी से खरीदारी कर लौट रहे थे। भराठी कृषि फार्म के पास पहुंचे, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक दी। अचानक मारपीट शुरू कर दी।

सड़क पर गिरते ही जेब से मोबाइल और रुपये निकाल लिए। शोर मचाने से पहले ही दोनों बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिमरी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

मिथिला मखाना बोर्ड निर्माण में कृषक की भूमिका पर विचारगोष्ठी आयोजित।
दरभंगा: अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती समारोह एवं “मिथिला मखाना बोर्ड निर्माण मे…