Home Featured एसएससी सीजीएल परीक्षा में अझौल निवासी अभिषेक मिश्रा का चयन , गाँव में खुशी का माहौल।
4 days ago

एसएससी सीजीएल परीक्षा में अझौल निवासी अभिषेक मिश्रा का चयन , गाँव में खुशी का माहौल।

दरभंगाः जिले के बहादुर प्रखंड क्षेत्र के अझौल गांव के रहने वाले अभिषेक मिश्रा का एसएससी सीजीएल में चयन हुआ है. इस सफलता से अभिषेक अपने परिवार और गाँव के साथ साथ पूरे जिला का नाम किया है. एसएससी सीजीएल परीक्षा में चयनित होने पर अपनी कामयाबी का परचम लहराते हुए अपने माता-पिता के साथ ही मिथिला का नाम रौशन का काम किया है. अभिषेक का चयन यूडीसी में परमाणु ऊर्जा डिपार्टमेंट में हुआ है. कामयाबी की खबर से पूरे गांव में उत्साह का माहौल है.

Advertisement

दरअसल, अभिषेक के पिता जितेंद्र मोहन मिश्रा सीआरपीएफ में कार्यरत हैं और अपने पुत्र की कामयाबी से बेहद खुश हैं.

Advertisement

अभिषेक ने बताया कि लगातार मेहतन करने से सफलता जरूर मिलती है. रोज पढ़ाई करते रहे तो सब कुछ आसान हो गया. अभिषेक ने कहा कि कामयाबी का श्रेय माता पिता के साथ चाचा पप्पू मिश्रा और दादी जी को जाता है. परिजनों का साथ नहीं मिलता तो यह कामयाबी नहीं मिल पाती.”

Advertisement
Share

Check Also

रोडवेज के विवाद में पिकअप से रौंद कर अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: होली के दौरान हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत और दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायल…