अप्रैल माह से दरभंगा एयरपोर्ट से प्रत्येक दिन उड़ेंगे दस विमान : सांसद।
दरभंगा: मोदी सरकार में मिथिला क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है। सड़क और रेल कनेक्टिविटी के साथ अब एयर कनेक्टिविटी में भी दरभंगा एयरपोर्ट नए आयाम स्थापित कर रहा है। स्पाइसजेट और इंडिगो के बाद अब अप्रैल से अकाशा एयरलाइन भी अपनी उड़ान सेवा शुरू करेगी।

अप्रैल से हर दिन 10 विमानों का संचालन होगा, जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। स्थानीय सांसद और दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए अधिगृहित 90 एकड़ जमीन पर मिट्टी भराई और समतलीकरण का काम जल्द पूरा किया जाएगा।

नाइट लैंडिंग के लिए एयरफोर्स को यह जमीन हैंडओवर करने और के-2 यंत्र लगाने की प्रक्रिया भी तेज हो रही है। सांसद ठाकुर ने एयरपोर्ट के नए निदेशक नजीम और अन्य अधिकारियों से फोन पर बात कर निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा।

उन्होंने बताया कि एनएच से एयरपोर्ट तक फुटब्रिज, एलिवेटेड सड़क और सर्विस रोड बनाने का प्रस्ताव सौंपा गया है। इसके अलावा, एयरपोर्ट पर स्थायी थाना, पोस्ट ऑफिस, पानी टंकी और चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

मिथिला मखाना बोर्ड निर्माण में कृषक की भूमिका पर विचारगोष्ठी आयोजित।
दरभंगा: अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती समारोह एवं “मिथिला मखाना बोर्ड निर्माण मे…