दरभंगा सहित सीमावर्ती जिलों में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन।
दरभंगा: दरभंगा,मधुबनी व सीमावर्ती सहरसा जिला क्षेत्र में सड़क लूट की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाले रोड रॉबर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर अनुमंडल पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने गिरफ्तार किऐ गये अपराधियों के कब्जे से लूट के पांच मोटरसाइकिल,दो पिस्तौल तथा ग्यारह एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार, गत दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में अनुमंडल क्षेत्र लगातार हो रही सड़क लूट की घटनाओं को बिरौल के अनुमंडल पुलिस अधिकारी मनीष चंद्र चौधरी ने चुनौती के रूप में लिया और अपने कुछ चुनिंदा पुलिस कमांडो के साथ दिनरात एक कर लूटे गये मोबाइल के सर्विलांस पर सरर्फुदीन नामक एक लाईनर को उठाया फिर लूटेरे गिरोह के सरगना अलीनगर थाना क्षेत्र के मिलकी गांव निवासी जितेंद्र यादव,संजय यादव, बहेड़ा थाना क्षेत्र के अधलोआम गांव निवासी पप्पू यादव,घनश्यामपुर थाना क्षेत्र पड़री गांव निवासी सुरेश मंडल के पुत्र विक्रम मंडल को सड़क लूट की योजना बनाते रंगेहाथ धर दबोचा।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी मनीष चंद्र चौधरी ने पूछे जाने पर बताया कि पुलिस गिरफ्त आये जितेंद्र यादव एवं उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ बिरौल, बहेड़ा,मनीगाछी, जमालपुर, मधेपुर, सकरी, भैरव स्थान थाना थाना में एक दर्जन से अधिक कांड दर्ज हैं।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किऐ गये जितेंद्र यादव सहित सभी पांच अपराधियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है।
सरकार भवन निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट एवं लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के मजदूरों के साथ मार…