Home Featured 149 साल का हुआ दरभंगा, केक काटकर मनाया गया स्थापना दिवस।
January 1, 2023

149 साल का हुआ दरभंगा, केक काटकर मनाया गया स्थापना दिवस।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन के द्वारा समाहरणालय में दरभंगा जिले के 149वाँ स्थापना दिवस 149 कैंडल जलाकर मनाया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के कर कमलों से एक काटा गया, उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्त्ता राजेश कुमार झा “राजा” व उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा भी केक काटा गया।

जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे समाहरणालय परिसर को सतरंगी लाइट से सजाया गया।

Advertisement

इस अवसर पर वरीय उप समाहर्त्ता टोनी कुमारी के नेतृत्व में बिहार का नक्शा के साथ-साथ दरभंगा जिला का नक्शा, पान, माछ, मखान एवं बिहार सरकार का लोगो समाहित करते हुए  एक खूबसूरत रंगोली बनायी गयी।

उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी 1875 ई0 को दरभंगा जिला का स्थापना हुआ था।

इसके पूर्व 31 दिसम्बर 2022 को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय दरभंगा प्रेक्षागृह, लहेरियासराय में स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहन रंगारंग कार्यक्रम किया गया तथा स्थानीय नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में बालक एवं बालिका द्वारा खेल-खुद प्रतियोगिता किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा “राजा”, वरीय उप समाहर्त्ता टोनी कुमारी ने भी कैंडल जलाया। इस अवसर दरभंगा, समाहरणालय के वरीय पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे।

Share

Check Also

सरकार भवन निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट एवं लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के मजदूरों के साथ मार…