विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।
दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन बेनीपुर के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक धरौड़ा में किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता प्रो. मो.हैदर अली ने कहा कि छोटे छोटे विवादों में उलझकर अपने समय और धन को बर्बाद नहीं करें और न ही किसी अपराधी को बचाकर आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा दें। अन्याय के खिलाफ आवाज जरूर उठायें। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर होने वाले अपराध एवं घरेलू हिंसा के मामलों में महिलाएं अवश्य कानून का सहारा ले। अधिवक्ता मो.अली ने 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया।

शिविर में लोगों को वृद्धापेंशन, जॉब कार्ड, राशन कार्ड संबंधी जैसे समस्याओं के उपाय बताए गए। साथ ही लोगों को डॉ.कृति रंजन द्वारा स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया।

इस अवसर पर प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, डॉ. प्रभात चौधरी, हरेंद्र कुमार, प्रवीण पासवान, वार्ड पार्षद भगवान बाबू राय, आँगनवाड़ी सेविका ममता कुमारी, पीएलवी टुनटुन दास, नितीश कुमार राम, सुशीला देवी, मंजुला देवी, जानकी देवी, रीता देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…