दहेज के कारण विवाहिता की जहर देकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: मनीगाछी थाना क्षेत्र के कठरा गांव में दहेज लोभी पति ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पत्नी ममता देवी (35) की जहर पिलाकर हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह की बतायी जाती है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे मनीगाछी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने श्मशान से लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतका का मायका सकतपुर थाना क्षेत्र के कैथवार गांव में है। घटना को लेकर स्थानीय थाने में मृतका की भावज उर्मिला देवी ने आवेदन दिया है।
आवेदन के अनुसार उसकी ननद ममता देवी की शादी 15 वर्ष पूर्व कठरा गांव निवासी किशोरी मुखिया के साथ हुई थी। मृतका का पति किशोरी मुखिया एक गाड़ी एवं भैंस अपने भाइयों से दिलवाने के लिए लगातार दबाव बना रहा था और उसके साथ मारपीट करता था। ससुराल वालों से गाड़ी नहीं मिलने पर वह कुछ महीनों से मुंबई में रहकर मजदूरी कर रहा था। इस बीच एक माह पूर्व घर लौटने पर वह अपनी मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी के साथ लगातार मारपीट करने लगा था और ससुराल वालों को भैंस तथा गाड़ी नहीं देने की स्थिति में हत्या करने की धमकी भी देता रहा। सोमवार की सुबह किशोरी ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पत्नी ममता देवी को पेय पदार्थ में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि किशोरी मुखिया ने इसकी जानकारी अपने फोन से ससुराल वालों को दी। उसके ससुराल वालों ने तत्काल इसकी जानकारी मनीगाछी थाने को दी। घटना की जानकारी पाकर जब पुलिस वहां पहुंची तो हत्यारे अपने परिजनों के साथ उसे श्मशान लेकर पहुंच चुके थे। पुलिस को देखते ही सभी भाग निकले। मनीगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में मृतका की भावज उर्मिला देवी के आवेदन पर कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आवेदन में पति किशोरी मुखिया, गोतनी रंजू देवी, भैंसुर किशुन मुखिया, ननद जिबछी देवी तथा लीला देवी को अभियुक्त बनाया गया है।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…