पूजा में जुटे भीड़ को बाइक सवार ने रौंदा, एक की मौत।
दरभंगा: विशनपुर थाना क्षेत्र के तारालाही-सिमरी सड़क स्थित लखनसार पोखर के पास रविवार की रात करीब 10 बजे सोखा बाबा की पूजा में जुटे लोगों में से कई को बाइक सवार ने रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप जख्मी हो गये। मृतक की पहचान तारालाही-संतपुर नवटोलिया निवासी युवक अशोक भगत (35) के रूप में की गई है। घायलों में तारालाही निवासी विपत भगत की पत्नी प्रमिला देवी (46), लक्ष्मी भगत एवं भरौल गांव निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र गुलाई यादव (35) शामिल हैं। सभी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।
बताया जाता है कि सिमान बांध पर पूजा में जुटी भीड़ में बाइक के घुस जाने से वहां अफरातफरी मच गई। कई लोगों को रौंदकर भाग रहे एक बाइक सवार युवक ग्रामीणों ने दबोच लिया। दूसरा फरार हो गया। इससे आक्रोश व्याप्त था।इस घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर विशनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक सवार युवक को भीड़ के चंगुल से निकलकर हिरासत में ले लिया व शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। हिरासत में लिये गए युवक ने पूछताछ में अपना परिचय बहादुरपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी निवासी बिट्टू राम के पुत्र आकाश कुमार के रूप में दी है। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन का बयान आने पर हिरासत में लिए गए बाइक सवार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…