Home Featured रंगदारी मांगने को लेकर हुए मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल, थाना में दिया आवेदन।
May 20, 2024

रंगदारी मांगने को लेकर हुए मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल, थाना में दिया आवेदन।

दरभंगा:  घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के महुआर गांव में रंगदारी मांगने को लेकर हुए मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरौल में भर्ती कराया गया। मारपीट को लेकर महुआर गांव निवासी स्व जगदंबी का पुत्र सेवानिवृत आर्मी अरुण कुमार झा ने घनश्यामपुर थाना में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि शनिवार को अपने निर्माणाधीन मकान में थे। उसी समय महुआर गांव निवासी स्व रामचंद्र झा के पुत्र शंकर झा और किशुनजी झा व स्व श्याम झा के पुत्र राहुल कुमार झा पहुंच कर बोला की घर बना रहे हो तो 50 हजार रुपए दो जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो उक्त तीनों ने हमसे पांच लाख रुपए रंगदारी दो।

Advertisement
Share

Check Also

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…