Home Featured डाइट कार्यालय में प्रशिक्षण केलिए आए शिक्षक की हीट वेव से हुई मौत।
June 3, 2024

डाइट कार्यालय में प्रशिक्षण केलिए आए शिक्षक की हीट वेव से हुई मौत।

देखिये वीडियो भी

दरभंगा: शहर के क़िलाघट अवस्थित डाइट सेंटर में सोमवार की दोपहर एक शिक्षक की मौत हो गयी। बताया जाता है कि अत्यधिक गर्मी के कारण शिक्षक बेहोश होकर गिर पड़े। जबतक मौजूद लोग उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाते, तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।

Advertisement

मृतक की पहचान मधुबनी जिले के बासोपट्टी थानाक्षेत्र के उछाल निवासी स्व0 राम विनोद चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार चौधरी के रूप में हुई है। वे उछाल गांव के ही विद्यालय में पदस्थापित थे।

Advertisement

बताया जाता है कि मनोज चौधरी नगर थानाक्षेत्र के किलाघाट अवस्थित डाइट कार्यालय में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए भाषा एवं गणित कौशल संबंधित प्रशिक्षण में भाग लेने आये थे। काफी देर तक खड़ा रहने के कारण वे चक्कर खाकर गिर पड़े। मौजूद लोगों ने उन्हें आनन फानन में उन्हें डीएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

इस घटना के बाद शिक्षकों में विभाग खासकर के के पाठक के प्रति नाराजगी भी देखी गयी। उनका आरोप था कि इस भीषण गर्मी में स्कूल बंद रहने पर भी अनेकों तरह से परेशान किया जाता है। ऐसे में शिक्षकों को मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ सकता है।

Share

Check Also

बस की ठोकर से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया  प्रदर्शन।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने के दिलावरपुर दाल मिल के पास दोनार सोनकी सड़क पर शुक्रवार की सुबह कर…