डाइट कार्यालय में प्रशिक्षण केलिए आए शिक्षक की हीट वेव से हुई मौत।
देखिये वीडियो भी
दरभंगा: शहर के क़िलाघट अवस्थित डाइट सेंटर में सोमवार की दोपहर एक शिक्षक की मौत हो गयी। बताया जाता है कि अत्यधिक गर्मी के कारण शिक्षक बेहोश होकर गिर पड़े। जबतक मौजूद लोग उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाते, तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान मधुबनी जिले के बासोपट्टी थानाक्षेत्र के उछाल निवासी स्व0 राम विनोद चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार चौधरी के रूप में हुई है। वे उछाल गांव के ही विद्यालय में पदस्थापित थे।
बताया जाता है कि मनोज चौधरी नगर थानाक्षेत्र के किलाघाट अवस्थित डाइट कार्यालय में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए भाषा एवं गणित कौशल संबंधित प्रशिक्षण में भाग लेने आये थे। काफी देर तक खड़ा रहने के कारण वे चक्कर खाकर गिर पड़े। मौजूद लोगों ने उन्हें आनन फानन में उन्हें डीएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद शिक्षकों में विभाग खासकर के के पाठक के प्रति नाराजगी भी देखी गयी। उनका आरोप था कि इस भीषण गर्मी में स्कूल बंद रहने पर भी अनेकों तरह से परेशान किया जाता है। ऐसे में शिक्षकों को मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ सकता है।
बस की ठोकर से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: बहादुरपुर थाने के दिलावरपुर दाल मिल के पास दोनार सोनकी सड़क पर शुक्रवार की सुबह कर…