Home Featured सर्पदंश से छात्र की मौत, परिवार में छाया मातम।
June 11, 2024

सर्पदंश से छात्र की मौत, परिवार में छाया मातम।

दरभंगा : सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गई है। घटना सोमवार देर शाम बिरौल थाना क्षेत्र के नौडेगा बलहा गांव में हुई है। मृतक वार्ड नंबर 11 निवासी दुखी शर्मा का पुत्र मनीष कुमार शर्मा (14) बताया जाता है। जो नौवीं का छात्र था।

Advertisement

चचेरे भाई राजेश शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम में मनीष खेत की आरी से होकर पैदल घर आ रहा था। इस दौरान उसे पैर में काट लेने का भान हुआ। घर आ कर उसने स्वजन को बताया। घर के लोगों ने शुरू में इसे हल्के में लिया और सोचा किसी कीड़े ने काट लिया होगा। फिर जब मनीष की स्थिति गंभीर होने लगी तो स्वजन उसे लेकर बिरौल पीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

सूचना पर पहुंची बिरौल थाने की पुलिस ने डीएमसीएच में मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। घटना से परिवार में मातम पसरा है और स्वजन का रो-रोककर बुरा हाल हो गया है।

Share

Check Also

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…