सर्पदंश से छात्र की मौत, परिवार में छाया मातम।
दरभंगा : सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गई है। घटना सोमवार देर शाम बिरौल थाना क्षेत्र के नौडेगा बलहा गांव में हुई है। मृतक वार्ड नंबर 11 निवासी दुखी शर्मा का पुत्र मनीष कुमार शर्मा (14) बताया जाता है। जो नौवीं का छात्र था।
चचेरे भाई राजेश शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम में मनीष खेत की आरी से होकर पैदल घर आ रहा था। इस दौरान उसे पैर में काट लेने का भान हुआ। घर आ कर उसने स्वजन को बताया। घर के लोगों ने शुरू में इसे हल्के में लिया और सोचा किसी कीड़े ने काट लिया होगा। फिर जब मनीष की स्थिति गंभीर होने लगी तो स्वजन उसे लेकर बिरौल पीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची बिरौल थाने की पुलिस ने डीएमसीएच में मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। घटना से परिवार में मातम पसरा है और स्वजन का रो-रोककर बुरा हाल हो गया है।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…