Home Featured लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने फीडर का किया घेराव।
2 weeks ago

लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने फीडर का किया घेराव।

दरभंगा: सदर प्रखंड के नैनाघाट, भालपट्टी, अहियापुर समेत दर्जनों गांव में लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर मंगलवार को भाकपा-माले के बैनर तले सकरी फीडर का घेराव लोगों के द्वारा किया गया।

Advertisement

इस दौरान लोगों का कहना था कि जबसे गर्मी बढ़ी हैं, तबसे लगातार बिजली विभाग के द्वारा लो-वोल्टेज, कई घंटा बिजली काटी जा रही है। ब्रेक डाउन के नाम पर बिजली काट दी जाती है। इस भीषण गर्मी में बिजली के नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती है। फोन करने पर ऑफिस के स्टाफ के द्वारा सही से बात तक नहीं करते हैं।

वहीं, भाकपा-माले नेता मकसूद आलम खां, पप्पू खां ने कहा की बिजली विभाग के द्वारा सकारात्मक वार्ता होने के बाद हमलोग अनांदोलन को समाप्त कर दिए। वहीं मौके पर हुमायूं खान, नौसीफ खान, पिंकू खान, अमन खान आदि थे।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…