Home Featured विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन।
2 weeks ago

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन।

दरभंगा: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम ने सभी अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से आह्वान कहा कि आप लोग जागरूक नागरिक हैं। अपने घर-समाज में बाल श्रम कुप्रथा से संबंधित जागृति लाने की कोशिश करें।

Advertisement

बैठक में बाल श्रम से विमुक्त चार बाल श्रमिकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त राशि 25 हजार रुपये प्रति बाल श्रमिक की एफडी कॉपी का वितरण किया गया। सिटी एसपी शुभम कुमार आर्य ने कहा कि बाल श्रम की आड़ में मानव तस्करी भी की जा रही है, जो सभ्य समाज के लिए कलंक का विषय है। सतत प्रयास से ही इससे मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement

कार्यक्रम के बाद डीएम ने बाल श्रम उन्मूलन के प्रचार-प्रसार के लिए हरी झंडी दिखाकर चार रथों को रवाना किया।

Advertisement

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी, अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी मो. असलम अली, डीपीओ आईसीडीएस डॉ. रश्मि वर्मा, जिला बाल कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…