आय से अधिक सम्पत्ति मामले में पूर्व मुखिया के कई ठिकानों पर छापा।
दरभंगा: अलीनगर पंचायत के पूर्व मुखिया रजी आलम के कई ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से ही निगरानी विभाग की टीम ने छापामारी की। बताया जाता है कि आय से अधिक सम्पत्ति मामले में 11 सदस्यीय निगरानी विभाग की टीम सुबह से ही जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मुखिया पद पर रहते हुए उन्होंने दो से तीन करोड़ रुपए का घोटाला किया था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी।
निगरानी विभाग के डीएसपी कन्हैया प्रसाद ने बताया कि अलीनगर एवं सदर प्रखंड के सारा मोहनपुर स्थित तत्कालीन मुखिया के दो ठिकानों पर छापामारी की गई, लेकिन टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा। उन्होंने कहा कि शिकायत मिली थी कि मुखिया पद पर रहते हुए 3 करोड़ रुपए की राशि का घोटाला किया था। जिसकी शिकायत को लेकर निगरानी थाना में मामला दर्ज किया गया है, अनुसंधान चल रहा है। डीएसपी ने कहा कि सारा मोहनपुर के अलावे दिल्ली में भी प्रॉपर्टी खरीद रखा है जो कागजात मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी के अलावा एक मोटरसाइकिल एजेंसी भी उनके नाम से चल रही है। जिसकी कुल लागत एक करोड़ रुपए से अधिक की बताई जाती है। डीएसपी ने कहा कि जब राजी आलम मुखिया बने थे, उस वक्त उनकी हैसियत कुछ नहीं थी। निगरानी विभाग की टीम मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है। फिलहाल जानकारी देने से परहेज किया जा रहा है।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…