Home Featured रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बचाने में मिलता है सहयोग : जिलाधिकारी।
1 week ago

रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बचाने में मिलता है सहयोग : जिलाधिकारी।

दरभंगा: जिला पदाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अंबेदकर सभागार में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दरभंगा के द्वारा आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने जिला के सभी रक्तदाताओं को साधुवाद और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से कई व्यक्तियों की जान बची है, जो जिला वासियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर मानव समाज ऐसा है, जो सभी तरह का विकास करता है। सबसे असहाय बच्चे मानव के होते हैं, लेकिन विकास के अग्रेतर पथ पर बढ़ते हुए सभी जीवों से आगे निकल जाते हैं। सभी नागरिक आगे आकर रक्तदान करें, इससे किसी प्रकार की हानि नहीं होती है। बदले में किसी व्यक्ति की जान बचाने में आपका सहयोग होता है। यह संदेश घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है।आज विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर डा. अशोक कुमार, डा. आर.बी. खेतान आदि के द्वारा उपस्थित लोगों को कई महत्वपूर्ण संदेश दिए। इस मौके पर अनुमंडल अधिकारी सदर विकास कुमार ने भी विचार रखे। रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मनमोहन सरावगी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Advertisement
Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…