बिना बिल के बेची जा रही थीं दवाइयां, ड्रग इंस्पेक्टर के निरीक्षण में सामने आई खामियां।
दरभंगा: ड्रग इंस्पेक्टर के निरीक्षण में शहर के बेंता चौक हॉस्पिटल रोड और नाका नंबर 6 स्थित दवा दुकान में कई खामियां सामने आई है। दवा दुकान में दवा के लिए आने वाले मरीजों को बिना बिल की दवा की बिक्री की जा रही थी। कुछ दवा दुकान में फार्मासिस्ट नहीं पाया गया। वहीं, कुछ होलसेल दवा दुकान का लाइसेंस लेकर खुदरा दवाई बेच रहे थे। इन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। सभी दुकानदारों 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है। ड्रग इंस्पेक्टर सुनीता प्रसाद ने बताया कि निरीक्षण में 5 दुकानों पर कार्रवाई हुई है। ये दवा दुकान मानक पड़ खड़े नहीं उतरे है। निरीक्षण में पाया गया कि हॉस्पीटल रोड में एनएस इंटर प्राइजेज में खुदरा दवा बेचा जा रहा था। हॉस्पीटल रोड के जेड मेडिको होलसेल दवा दुकान का लाइसेंस लेकर खुदरा दवाई बेच रहा था। वहीं, अपोलो सर्जिकल हॉस्पिटल रोड जो होलसेल दवा दुकान है। उसके पास क्रय-विक्रम का बिल नहीं था। जबकि नाका नंबर 6 के फैमिली मार्ट दवा दुकान बिना फार्मासिस्ट के चलाया जा रहा था। वहीं, एक अन्य दवा दुकान में भी खामियां पाया गया। सभी दुकानदारों से 15 दिनों में सहायक औषधी पदाधिकारी प्रदीप कुमार जबाब देना है। उन्होंने कहा कि आगे भी दवा दुकानों निरीक्षण जारी रहेगा। ड्रग इंस्पेक्टर सुनीता प्रसाद ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी दुकान में फार्मासिस्ट के बिना दवा नहीं बेचना है। डॉक्टर के द्वारा लिखे गए पर्चा पर ही दुकानदारों को दवा देनी है।
बस की ठोकर से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: बहादुरपुर थाने के दिलावरपुर दाल मिल के पास दोनार सोनकी सड़क पर शुक्रवार की सुबह कर…