Home Featured पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों के साथ सांसद ने की बैठक, दिए निर्देश।
7 days ago

पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों के साथ सांसद ने की बैठक, दिए निर्देश।

दरभंगा: जिला अथिति गृह में सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के पेट्रोलियम, गैस, सीएनजी एवं पीएनजी डिवीजन के वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर दरभंगा में चल रहे उज्जवला योजना, गैस सिलेंडर कनेक्शन एवं वितरण, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, सीएनजी पंप, अंडर गैस पाइप लाइन सहित अन्य कार्यों की प्रगति एवं यथास्थिति से अवगत होते हुए गहन समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दरभंगा में आईओसीएल का 62, बीपीसीएल का 21 एवं एचपीसीएल का 15 पेट्रोल पंप क्रियाशील है और आने वाले दिनों में कई और नए जगहों पर पेट्रोल पंप खोले जाने का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। सांसद ने अधिकारियों को ग्रामीण एवं क्षेत्र में जरूरत के अनुरूप नए पेट्रोल पंप खोलने एवं सभी पेट्रोल पंप पर सरकारी नियमानुसार दिए जाने वाले सुविधा जिसमे फ्री हवा, पीने का पानी, महिला एवं पुरुष के लिए अलग अलग शौचालय, फोन की सुविधा सहित फर्स्ट एड किट की सुविधा उलपब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने समय समय पर तेल की शुद्धता एवं माप को भी जांचने का निर्देश दिए। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में दरभंगा में 9 लाख 32 हजार एलपीजी उपभोक्ता है। वहीं उज्जवला कनेक्शनधारियों को संख्या 4 लाख 91 हजार है। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए सभी परिवार को एलपीजी कनेक्शन देने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दरभंगा में कुल 77 गैस डिस्ट्रीब्यूटर क्रियाशील है। पेट्रोलियम अधिकारियों ने सांसद को जानकारी देते हुए कहा कि दरभंगा में घरेलू गैस पाइप लाइन का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। दरभंगा में अभी तक 55 हजार से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है और उसमे से लगभग 15000 घरों में पाइपलाइन लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। सांसद ने निर्देश देते हुए कहा कि दरभंगा में गैस पाइप लाइन के माध्यम से घर घर तक रसोई गैस पहुंचाना उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बेगूसराय से बहेड़ी के बीच दोनों ओर से चल रहे मुख्य पाइप लाइन के कार्य को तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश दिए। वहीं बहेड़ी से दरभंगा बीच गैस पाइप लाइन बिछाने की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर कार्य प्रारंभ करने को कहा। सांसद ने अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनहित के किसी भी कार्य में कोई कठिनाई हो तो उसमे वह हर संभव सहायता करने का प्रयास करेंगे। सांसद ने कहा की दरभंगा में अभी 2 सीएनजी पंप क्रियाशील है, जहां से लोगों को सीएनजी मिल रहा है, वहीं आने वाले दिनों में इसकी संख्या में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि आॅयल कंपनी को सीएनजी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी का नतीजा है कि आज देश के छोटे शहरों तक सीएनजी और गैस पाईप लाईन के माध्यम से गैस आपूर्ति संभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों वह केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी से मिलकर भी इन सभी कार्यों का समीक्षा कर चुके है। उन्होंने कहा कि विकसित दरभंगा बनाने के लिए वह हर समय प्रयत्नशील रहेंगे। बैठक के दौरान बीपीसीएल के स्टेट हेड अमित मित्तल, टेरेटरी मैनेजर सैलेश कुमार, चीफ मार्केटिंग मैनेजर रजनीश कुमार, मनोज एडिगोपुला,अमिताव दास,सुधीर सबरवाल, अभिषेक सिन्हा, एचपीसीएल के चीफ रीजनल मैनेजर कृष्ण कुमार, डीजीएम मनोज मधुकर, एरिया सेल्स मैनेजर सुमित कुमार, आईओसीएल के डिविजनल सेल्स हेड मनीष मिश्रा, मुकेश कुमार, मैनेजर उमेश कुमार सिंह, मैनेजर पुरुषोत्तम चौधरी, प्रणव आनंद, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Share

Check Also

एकमी चौक के पास भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार।

दरभंगा: मद्य निषेध विभाग, पटना की सूचना के बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस ने एकमी चौक के पास …