Home Featured कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि, कटाव निरोधक कार्य तेज।
6 days ago

कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि, कटाव निरोधक कार्य तेज।

दरभंगा: जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि और नदी की धारा से कटाव से प्रभावित गांव के लोग भयभीत हैं। कटाव की स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग की ओर से कटाव की रोकथाम का काम शुक्रवार को शुरू कर दिया गया है।

Advertisement

कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से उजुआ, छोटकी कोनिया, बड़की कोनिया, अरराही और कुंज भवन गांव के पास नदी में हो रहे कटाव से नदी किनारे बसे हुए परिवारों में दहशत है। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अशोक रंजन के नेतृत्व में अभियंताओं की टीम ने 20 जून को कटाव स्थल का निरीक्षण कर और कटावरोधक काम करने का निर्देश दिया था। अधिकारी के आदेश पर कोनिया गांव में कटावरोधक काम शुरू किया गया। तत्काल पेड़ की टहनी से कटाव रोकने का काम शुरू कर दिया गया था।

Advertisement

विभाग के कार्यपालक अभियंता साजिद इकबाल ने बताया कि देर रात तक टहनियों को डालकर कटाव को फिलहाल रोक दिया गया है। प्लास्टिक के बोरे में बालू भरने के लिए मजदूरों को लगाया गया है। बोरे में बालू भरने के बाद काम शुरू कर कटाव को रोका जाएगा।

Share

Check Also

एकमी चौक के पास भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार।

दरभंगा: मद्य निषेध विभाग, पटना की सूचना के बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस ने एकमी चौक के पास …