यूपी में सड़क हादसे में दरभंगा के दो सगे भाइयों की मौत, पसरा मातम।
दरभंगा: उत्तरप्रदेश के कुशीनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
मृतक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी बशीर अहमद के पुत्र रफीक अहमद एवं सकील अहमद के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों भाई अपने बाइक से दरभंगा से उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कुशीनगर जिले के माधोपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर गलत दिशा से आ रही ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची यूपी पुलिस के द्वारा घायल रफीक और सकील को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान गुरुवार की रात्रि को दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक का परिवार एवं मुहल्ला मातमी सन्नाटा में तब्दील हो गया।
वहीं पुलिस में पोस्टमार्टम के पश्चात दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया हैं। जहां, दरभंगा में उनको सुपुर्दे मिट्टी किया जाएगा।
बस की ठोकर से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: बहादुरपुर थाने के दिलावरपुर दाल मिल के पास दोनार सोनकी सड़क पर शुक्रवार की सुबह कर…