राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता बनाए गए संजय झा।
दरभंगा: राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा को राज्यसभा में जनता दल (यूनाइटेड) के संसदीय दल के नेता पद का दायित्व सौंपने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। यह निर्णय जदयू पार्टी के लिए गर्व का पल है और संजय कुमार झा के नेतृत्व में पार्टी की मजबूत उपस्थिति की उम्मीद जताई जा रही है। जिला जदयू के जिलाध्यक्ष माधव झा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि संजय कुमार झा को राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता पद का दायित्व सौंपा जाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता से पार्टी को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…