Home Featured लोक अदालत को लेकर अधिकारियों के साथ जिला जज ने की बैठक।
June 25, 2024

लोक अदालत को लेकर अधिकारियों के साथ जिला जज ने की बैठक।

दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने आगामी 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने कहा कि अपने विभागों से संबंधित मुकदमों में पक्षकारों के साथ प्रि-काउंसलिंग करें। प्रि-काउंसलिंग के दौरान पक्षकारों को लोक अदालत के जरिए विवाद निपटारा कराने के फायदे को बतायें। प्रचार-प्रसार के हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए अधिक से अधिक मामलों का निपटारा कराने के लिए हर संभव कदम उठाए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि प्रि-काउंसलिंग के पश्चात मुकदमों की सूची कार्यालय में अवश्य जमा करें। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को स-समय प्रतिवेदन किया जा सके। बैठक में श्रम विभाग, मापतौल, विद्युत, दूरसंचार आदि के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…