Home Featured पहली जुलाई से सरकारी स्कूलों का बदल गया समय, सूचना जारी।
June 26, 2024

पहली जुलाई से सरकारी स्कूलों का बदल गया समय, सूचना जारी।

दरभंगा: सरकारी स्कूलों के संचालन के समय में पहली जुलाई बड़ा बदलाव होने वाला है। अब प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूल सुबह 9 बजे से शाम के 4:30 बजे तक चलेगा। स्कूल में पहली घंटी 9 बजे प्रार्थना के साथ शुरू होगी। 11:55 बजे लंच आवर होगा। जबकि 3:15 बजे स्कूल में सामान्य बच्चों के लिए छुट्टी होगी। जबकि मिशन दक्ष के छात्रों की कक्षा शाम 4 बजे तक चलेगा। वहीं 4 बजे से 4:30 बजे तक तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा के छात्रों का होमवर्क चेक करने के साथ ही लेसन प्लान तैयार करने के लिए निर्धारित किया गया है।

Advertisement

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने 26 जून को जारी आदेश में शिक्षकों के कार्यअवधि को रेखांकित करते हुए कहा है कि शिक्षकों के लिए प्रति सप्ताह 45 घंटा कार्य निर्धारित है। साथ ही सभी स्कूलों के एचएम एवं शिक्षकों से कहा गया है कि वह स्कूल 10 मिनट पहले पहुंचेंगे। स्कूलों में बोर्ड परीक्षा का सेंटर बनाने की स्थिति में भी स्कूल में बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी। किसी भी स्थिति में स्कूल की कक्षाओं को सस्पेंड नहीं किया जाएगा। प्रत्येक दिन शिक्षकों को साढ़े 7 घंटा न्यूनतम कार्य अवधि का पालन करना जरुरी होगा। इसके बावजूद जरूरत पड़ने पर शिक्षकों को अतिरिक्त समय देना पड़ेगा।

Advertisement
Share

Check Also

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…