पहली जुलाई से सरकारी स्कूलों का बदल गया समय, सूचना जारी।
दरभंगा: सरकारी स्कूलों के संचालन के समय में पहली जुलाई बड़ा बदलाव होने वाला है। अब प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूल सुबह 9 बजे से शाम के 4:30 बजे तक चलेगा। स्कूल में पहली घंटी 9 बजे प्रार्थना के साथ शुरू होगी। 11:55 बजे लंच आवर होगा। जबकि 3:15 बजे स्कूल में सामान्य बच्चों के लिए छुट्टी होगी। जबकि मिशन दक्ष के छात्रों की कक्षा शाम 4 बजे तक चलेगा। वहीं 4 बजे से 4:30 बजे तक तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा के छात्रों का होमवर्क चेक करने के साथ ही लेसन प्लान तैयार करने के लिए निर्धारित किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने 26 जून को जारी आदेश में शिक्षकों के कार्यअवधि को रेखांकित करते हुए कहा है कि शिक्षकों के लिए प्रति सप्ताह 45 घंटा कार्य निर्धारित है। साथ ही सभी स्कूलों के एचएम एवं शिक्षकों से कहा गया है कि वह स्कूल 10 मिनट पहले पहुंचेंगे। स्कूलों में बोर्ड परीक्षा का सेंटर बनाने की स्थिति में भी स्कूल में बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी। किसी भी स्थिति में स्कूल की कक्षाओं को सस्पेंड नहीं किया जाएगा। प्रत्येक दिन शिक्षकों को साढ़े 7 घंटा न्यूनतम कार्य अवधि का पालन करना जरुरी होगा। इसके बावजूद जरूरत पड़ने पर शिक्षकों को अतिरिक्त समय देना पड़ेगा।

भाजपा-जदयू के राज में मिथिला के तालाबों को भू-माफिया द्वारा भर कर बेच दिया गया : धीरेन्द्र झा।
दरभंगा: भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा-ज…