Home Featured वाणेश्वरी स्थान में मांगलिक कार्यों पर लगेगा शुल्क, समिति ने लिया निर्णय।
June 26, 2024

वाणेश्वरी स्थान में मांगलिक कार्यों पर लगेगा शुल्क, समिति ने लिया निर्णय।

दरभंगा: मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र भंडारिसम स्थित मां बाणेश्वरी भगवती स्थान न्यास समिति की बैठक बुधवार को मंदिर परिसर में डॉ. राम मोहन झा की अध्यक्षता में हुई।

Advertisement

बैठक में सचिव संजीव कुमार झा द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर सहमति जताई गई। प्रस्ताव में अनुमंडल पदाधिकारी सदर दरभंगा के पत्रांक 1069 दिनांक 28-5-2024 पत्र के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष मनीगाछी से आग्रह किया गया। बैठक में लिए गए सर्वसम्मत प्रस्ताव में 2024 में न्यास समिति द्वारा शारदीय नवरात्रा दुर्गा पूजा आयोजित करने, वाणेश्वरी स्थान में मुंडन, विवाह, जनेऊ, गाड़ी पूजन सहित कई अन्य मांगलिक कार्यों के संपादन में शुल्क निर्धारण करने, वाणेश्वरी भगवती स्थान में दान पेटी लगाने सहित अवैध रूप से मंदिर परिसर में धर्मशाला का अतिक्रमण मुक्त करने तथा विवाह भवन को तत्काल खाली करवाने का प्रस्ताव शामिल है।

Advertisement

बैठक में पवन कुमार झा, रमाकांत मंडल, रानी झा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र यादव, फूल कुमार झा, गुलाब ठाकुर जितेंद्र झा, पंकज कुमार झा, राम प्रसाद मंडल आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…