Home Featured सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे छत्रपति शाहू जी : सिद्दीकी।
June 26, 2024

सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे छत्रपति शाहू जी : सिद्दीकी।

दरभंगा: दरभंगा थियोसोफिकल लॉज, केएमटैंक में छत्रपति शाहूजी महाराज की 151वीं जयंती उमेश राय की अध्यक्षता में मनाई गई।

Advertisement

इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विधान परिषद् सदस्य अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि भारतीय इतिहास में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, महान समाज सुधारक, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रखर संवाहक, धर्म, संस्कृति, राष्ट्रहित व सामाजिक एकता एवं शोषित और वंचित के उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में छत्रपति शाहू जी महाराज का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। उन्होंने कहा कि आरक्षण व्यवस्था, मुफ्त शिक्षा प्रणाली, बाल विवाह पर रोक, छुआछूत पर प्रतिबंध, दलित के लिए अलग से स्कूल व विधवा विवाह को बैध मानने जैसे उनके कुछ ऐतिहासिक निर्णय आज हम सब के लिए अनुकरणीय है।

Advertisement

कार्यक्रम में प्रो. ब्रह्मदेव प्रसाद कार्यी, शंकर प्रलामी, अमरनाथ मिश्र, दिनेश साफी, बिनोद साह, राजीव पासवान, कवित्री नैना..साहू, डॉ. मनोज कुमार, भारती रंजन कुमारी, संजय कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन राहत अली ने किया।

Share

Check Also

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…