बदले गए चार कॉलेजों के प्रधानाचार्य, डॉ. शंभु कुमार यादव को कुंवर सिंह कॉलेज का अतिरिक्त प्रभार।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में चार कॉलेजों में प्रधानाचार्य बदल गए हैं। एक प्रधानाचार्य का तबादला किया गया है, जबकि तीन प्रधानाचार्यों को अन्य कॉलेजों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है। कुंवर सिंह कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एलपी जायसवाल का तबादला करते हुए उन्हें बीएमए कॉलेज, बहेड़ी का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। वहीं एमएलएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शंभु कुमार यादव को कुंवर सिंह कॉलेज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। महारानी कल्याणी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रहमतुल्लाह को मधुबनी के जेएमडीपीएल कॉलेज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मधुबनी के ही आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल को जेएन कॉलेज, मधुबनी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…