Home Featured बालगृह, पर्यवेक्षण गृह एवं दत्तक गृह का हुआ औचक निरीक्षण।
July 10, 2024

बालगृह, पर्यवेक्षण गृह एवं दत्तक गृह का हुआ औचक निरीक्षण।

दरभंगा: उच्च न्यायालय पटना के आदेश पर गठित कमिटी के सदस्यों ने बालगृह, पर्यवेक्षण गृह एवं दत्तक गृह का औचक निरीक्षण किया। कमेटी के सदस्यों ने सभी चाइल्ड केयर होम्स में आवासित बच्चों से बात कर रहन-सहन आदि के संबंध में जानकारी लिया।

Advertisement

सदस्यों ने बच्चों की सुरक्षा, खान पान, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त किए। सदस्यों द्वारा बच्चों को पीने के पानी, शौचालय, सोने के लिए बिस्तर जैसी सुविधाओं की जांच की गई।

Advertisement

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने बताया कि तीनों जगहों का निरीक्षण किया गया, कुछ कमियां पाई गई सभी को दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है। चाइल्ड केयर होम्स में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए।

Advertisement

निरीक्षण में समिति के सदस्य एसडीसी वृशभानू कुमारी चन्द्रा,एसडीपीओ कमतौल ज्योति कुमारी, सिविल सर्जन, जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी मौजूद थे।

Share

Check Also

बस मालिक ने सरपंच पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप।

दरभंगा:  झिलमिल बस ट्रेवल्स के मालिक जितेंद्र कुमार ने डीएम को आवेदन देकर प्रखंड के नवादा …