मोहर्रम को लेकर एसडीपीओ ने की शांति समिति की बैठक।
दरभंगा: दरभंगा में मोहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने केलिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। इसी को लेकर रविवार को सदर एसडीपीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में लहेरियासराय थाने परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें थाना क्षेत्र के सभी मोहर्रम कमिटी के सदस्य व गणमान्य लोग शामिल हुए।
एसडीपीओ ने कहा कि जुलूस को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये। इसमें डीजे पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध, ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति अनिवार्य, लाइसेंसधारक के साथ 25 लोगों की वोटर लिस्ट अनिवार्य, जुलूस एवं अखाड़े के दौरान अस्त्रत्त्-शस्त्रत्त् तलवार, भाला, फरसा जैसे धारदार हथियार पर पूर्णत प्रतिबंध रहने की बात कही गई। जुलूस में कोई भी शराब या किसी नशे का सेवन कर शामिल नहीं होगा। जुलूस दिए गए रूट से गुजरेगा। असामाजिक तत्व के लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
मौके पर लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई लवली कुमारी, मुन्ना खां, अशोक नायक आदि सहित सभी मोहर्रम कमेटी व शांति समिति के सदस्य शामिल हुए।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…