पुल के निर्माण में देरी से बढ़ी क्षेत्रवासियों की मुसीबत, प्रभारी डीएम से मिले भाजयुमो जिलाध्यक्ष।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: दरभंगा में विकास का ढिंढोरा पीटना हो या योजनाओं को लाने का श्रेय लेना हो, यहां के जनप्रतिनिधि श्रेय लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते। पर कार्य शुरू होकर समय सीमा में पूर्ण हो, इस बात पर किसी का ध्यान नही रहता। इसी का ताजा उदाहरण दरभंगा शहर के महाराजी पुल का निर्माण कार्य में दिख रही सुस्ती भी है।
दरअसल, महाराजी पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इसे तोड़ कर फिर से बनाने का कार्य दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ। इसे दो वर्ष में पूरा कर लिया जाना था। पर अबतक कार्य आधा भी नहीं हुआ है। इधर बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इसके बगल में बनाया गया पीपा पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पीपा पुल पर केवल पैदल यात्री किसी तरह जान जोखिम में डालकर पार करते हैं।
इस पुल के निर्माण में देरी के कारण शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी एवं बाजितपुर आदि सहित कई मुहल्लों के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।
इन्ही समस्याओं को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने नगर आयुक्त सह प्रभारी डीएम कुमार गौरव से मिलकर उन्हें आवेदन सौंपा एवं पुल का निर्माण जल्द करवाने की मांग की।साथ ही वैकल्पिक मार्ग इमलीघट पुल के दोनों तरफ अतिक्रमण एवं बिजली का पोल हटवाने की मांग की, ताकि उस मार्ग से चार चक्का वाहनों का आवागमन सुगम हो सके।
प्रभारी डीएम सह नगर आयुक्त कुमार गौरव ने इस विषय को पूरी गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पुल केलिए विभाग से 10 करोड़ की राशि निर्गत हो चुकी है, जिसे कार्यपालक अभियंता को भेजा जा चुका है। पुल के निर्माण में तेजी लाकर जल्द से जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…