बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण गर्मी और प्यास से मरने को मजबूर हैं उघरा के ग्रामीण।
दरभंगा: जिले में इन दिनों भीषण जलसंकट को लेकर जहां त्राहिमाम मचा हुआ है, वहीं बिजली विभाग की कारस्तानी इसमें और चार चांद लगा रहा है। वर्षापात कम होने से पानी की किल्लत झेल रहे दरभंगा को उबारने केलिए जहां जिला प्रशासन और सरकार एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, वहीं बिजली विभाग की कारस्तानी इस प्रयास में सुराख करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ताजा मामला जिले के बहादुरपुर प्रखंड के उघरा गांव का सामने आया है, जहां दो दिनों से बिजली गायब रहने के कारण नलजल की सप्लाय भी ठप्प पड़ गयी है। एकतरफ लोग जहां इस भीषण गर्मी में बिजली के बिना परेशान हैं, वहीं बिजली के बिना जलपम्प भी नहीं चल पा रहे हैं। इस कारण पानी की सप्लाय भी पूर्णतः बाधित हो गयी है। निजी समरसेबल वाले भी बिजली के बिना पानी नहीं चला पा रहे हैं। लोगों को पीने के पानी के साथ साथ नहाने और शौच केलिए भी पानी का अकाल हो गया है।
गामीणो ने बताया कि उन्हें पानी केलिए दूर दूर भागना पड़ रहा है, फिर भी मुश्किल से पानी उपलब्ध हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में फेकला फीडर से इन इलाकों में बिजली आपूर्ति की जाती है। पर सप्ताह में दो से तीन दिन आपूर्ती बंद ही रहती है।
बिजली विभाग की इस लापरवाही के कारण गर्मी और प्यास से मरने को मजबूर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने स्पष्ट कह दिया है कि यदि शीघ्र स्थिति नहीं सुधरी तो वे लोग आंदोलन को बाध्य होंगे और विधुत कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू करेंगे।
भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…