कमला नदी पर बना जर्जर स्क्रू पाइल्स पुल दे रहा बड़े हादसे को आमंत्रण।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा महापारा पंचायत सहित बहेड़ी प्रखंड के बघौल, अतिहर, बलनी एवं बेनीपुर प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक गांवों को जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली उघड़ा – कपछाही पथ के दाईंग कमला नदी पर निर्मित स्क्रू पाइल पुल वर्षों पूर्व से जर्जर है।भारी वाहन क्या एक बाइक या ऑटो रिक्शा के गुजरने पर पुल हिलने लगती है। समस्या खतरनाक बनी हुई है। कभी भी भयंकर हादसा हो सकती है। वैसे रोजाना कोई न कोई पुल में गिरते रहते हैं। पुल की लंबाई करीब एक सौ मीटर से ज्यादा है। अधिकांश हिस्सा में पुल के दोनों ओर से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
विभाग द्वारा नए पुल का निर्माण तो दूर की बात है। बल्कि ‘पुल क्षतिग्रस्त का बोर्ड भी अभी तक नहीं लगाया गया है। जबकि पुल के दोनों किनारे भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक हेतु ऊंचाई में लोहे का एंगल नहीं लगाने के कारण धड़ल्ले से भारी वाहनों के आना जाना बदस्तूर जारी है। ग्रामीणों के उक्त पुल निर्माण के तीस वर्ष गुजर जाने के बावजूद एक बार भी मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। पुल की सभी पाया एवं लोहे का खंभा जवाब दे दी है। इसके बावजूद लोग भगवान के नाम पर जान जोखिम में डाल आर-पार होते हैं। अगर पुल ध्वस्त हो जाता है तो पूरा उघड़ा महापारा एवं दर्जनों गांवों के लोगों का सुगम मार्ग ठप हो जायेगा।
भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…