Home Featured महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ सामा-चकेवा को दी विदाई।
3 weeks ago

महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ सामा-चकेवा को दी विदाई।

दरभंगा: जिले में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर अवसर पर मिथिलांचल में मनाये जाने वाला भाई बहनों के अटूट प्रेम का पर्व सामा चकेवा शुक्रवार की रात्रि हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर गांव से लेकर शहर तक के घर-आंगनों में शुक्रवार की देर शाम तक सामा-चकेवा की गीत, सोहर, समदाउन आदि महिलाएं गाती रहीं। इस दौरान महिला एवं युवतियों में काफी हर्ष देखा गया।

Advertisement

महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ सामा-चकेवा को विदाई दी। सामा को अपने भाई के ठेहुना से फोड़वाकर आंचल में लिया और अपने भाई के दीर्घायु जीवन की कामना की। सामा-चकेवा, सतभइया, वृंदावन, चुगला, ढोलिया-बजनिया, बन तितिर, पंडित और अन्य मूर्तियों के खिलौने वाले डाला को लेकर महिलाएं घरों से बाहर निकली और चुगला को जलाया और उसका मुंह झुलसाया। इसके बाद उन्हें सामूहिक रूप से विसर्जित किया गया।

Advertisement

शहर के बंगालीटोला में इस पर्व को मनाते हुए महिला विचार मंच की प्रदेश संयोजक अर्पणा झा ने बताया कि सामा-चकेवा का पर्व सिर्फ भाई-बहन का प्रेम का ही पर्व नहीं, बल्कि अच्छी सीख भी देता है। सामा-चकेवा आधुनिक समाज में चुगलखोरों को यह सीख देती है कि चुगलपनी करने का अंजाम वहीं होता है, जो सामा-चकेवा के वर्णित पात्र चुगला का हुआ।

Advertisement

बतांते चलें कि भाई बहन के अटूट प्यार का त्योहार सामा चकेवा मिथिलांचल में वर्षों से हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…